कई सालों बाद भारत में आयें डबल आस्कर अवार्ड ,पूरी दुनिया में गूंज रहा है ये गाना - Oscer Award 2023
दोस्तों आज यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि भारत कई सालों बाद अपने घर पर एक साथ दो आस्कर अवार्ड लाया है ! पुरे देश में ख़ुशी का माहौल है और साथ ही साथ पुरे विश्व में भारत का एक बार फिर चर्चा हो रहा है !दोस्तों आपको यह बता दें कि सिनेमा जगत के दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक माने जाने वाले ऑस्कर अवार्ड है ,जो एक साथ पुरे विश्व के फिल्मो में सर्वश्रेस्ठ फिल्मो को चुनता है !
95वें The Academy Awards में भारत ने दो ऑस्कर अवार्ड्स हासिल किया ! एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की धमाकेदार फिल्म RRR के सॉन्ग Naatu Naatu को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए और भारत की एक शानदार डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड मिला है !
दोस्तों इसके पहले कई वर्षों तक भारत में ऑस्कर अवार्ड नहीं आये ! इसके पहले भारत में 2009 में संगीत की दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने वाले ए आर रहमान को 81वें Academy Awards में दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे ! इसमें एक 'जय हो' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था ! उस समय हमारे देश में जाने माने ए आर रहमान अपने गीतों से पुरे दुनिया पर राज कियें थें, और आज RRR फिल्म की Naatu Naatu पुरे दुनिया को अपनी धुन सुना रही है !
अगर बात करें कि अपने देश में सबसे पहले आस्कर अवार्ड किसने और कब और किस फिल्ड में लाया तो सबसे पहला नाम भानू अथैया (1983) का आता है ! 55tवें Academy Awards में फिल्म 'गांधी' के लिए भानू अथैया (Bhanu Athaiya) को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था ! भानू ने जॉन मोलो के साथ मिलकर गांधी फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था ! तब यह पहला मौका था जब हमारे देश में ऑस्कर अवार्ड कि शुरुआत हुई !
अगर बात करे दुसरे ऑस्कर अवार्ड कि तो ठीक 9 साल बाद 1992 में भारतीय सिनेमा के सबसे महानतम फिल्मकारों में से एक सत्यजीत रे (Satyajit Ray) को Honorary Academy Award मिला था. सत्यजीत रे को मोशन पिक्चर्स की कला में उनके दुर्लभ महारत और उनके गहन मानवीय दृष्टिकोण की पहचान के लिए 64वें Academy Awards में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था ! सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें यह पुरस्कार उनके घर आकर दिया गया था, क्योकि उनका स्वास्थ ठीक नहीं था !
उसके बाद सन 2009 में आई स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) को पूरे विश्व में खूब सराहा गया था !इस फिल्म ने 81वें Academy Awards में तीन कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था जो कि ये बहुत गौरवपूर्ण रहा ! इसमें रेसुल पूकुट्टी (Resul Pookutty) को बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था !
ठीक उसी साल ही स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) के सर्वधिकलोकप्रिय गाना 'जय हो' गीत के लिए गीतकार गुलजार (Gulzar) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था ! इस साल भारत में तीन आस्कर अवार्ड आयें थे जो कि एक ही गीत से संबंधित थे जो कि वह गीत पुरे दुनिया कि पसंद बन गया था ! उस गीत का नाम 'जय हो' था !
दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी ! अगर ऐसी ही काम कि जानकारी पानी हो तो हमारे चैनल को फॉलो करें और अगर कोई डाउट है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें ! धन्यवाद ....जय हिन्द .........
Post a Comment