मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट, स्मार्टफोन से प्री-इंस्टॉल ऐप हटा सकेंगे यूजर, केंद्र सरकार ने कि कड़ाई- pre installed app in smartphones

         दोस्तों भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (IT Ministry) ने हाल में एक मीटिंग की है जिसमें इंडिया में बिक रहे सारे Smartphone Companies के अधिकारियों से बात की गई है ! इसे लेकर नए नियम भी लागू किए जाने वाले हैं और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया जा रहा है ! अब इस बात को काफी गंभीरता से ली गई है जो कि ऐसा करना बहुत जरुरी था ! आइये जानते है पूरी बात --

pre installed app in smartphones


        दोस्तों आने वाले कुछ दिनों बाद आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल प्री-इनस्टॉल ऐप को रिमूव आसानी से कर सकतें है ! यह केंद्र सरकार का बड़ा फैसला अपने देश के प्रति हो रहे साईबर अटैक को रोकने के लिए है ! दुनिया कि बड़ी बड़ी कंपनी में जैसे SAMSUNG, VIVO, XIAOMI, OPPO जैसे कंपनियों मोबाइल में कुछ उन कंपनियों के ऐसे ऐप होते है जो डिलीट या रिमूव नहीं होते है ! यही तक नहीं ये हमारे डाटा को भी कलेक्ट करतें है और उनका चोरी करतें है जिससे कि यूजरों को कंगाल कर देते है !

       Pre-Installed App In Smartphones: दोस्तों अभी इस नियम का कोई जानकारी हमारे सरकार द्वारा नहीं कि गई है, लेकिन इसका खुलासा हो चुका है !ये Information इससे सम्बंधित मामले की पुख्ता जानकारी रखने वाले दो लोगों के अलावा रॉयटर्स द्वारा देखा गया सरकारी दस्तावेज है !जिसमें इन बातें का साफ़ जिक्र किया गया है ! और वो दिन भी दूर नहीं जब हमारे फ़ोन से ये ऐप भी डिलीट आसानी से हो जायेंगे !

देश में सुरक्षा का है मुद्दा :-

pre installed app in smartphones

         दोस्तों हमारे देश में कई बार ऐसा हुआ है कि इसी तरह के ऐप जासूसी कर यूजर का सारा डाटा हैक कर लिया जाता था ! एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि 'प्री-इंस्टॉल्ड ऐप सुरक्षा में सेंध की तरह हैं और हम ये काम करने वाले चीन जैसे अन्य देशों को रोकना चाहते हैं ! ये नेशनल सिक्योरिटी का मामला है' ! आपको बता दें  कि 2020 में चीन से हुई तकरार के बाद भारत ने अभी तक 400 से ज्यादा चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया हुआ है जिसमें टिकटॉक और पबजी यूसी ब्राउसर शामिल हैं ! और यह र्सिफ भारत ही नहीं, अन्य कई सारे देशों को भी यही समस्या सता रही है और हमारे देश में इससे निजात पाने के लिए भरपूर कदम उठाए जा रहे हैं !

कंपनियों को होगा बड़ा घाटा :-
 
           दोस्तों ऐसा फैसला लेने के बाद कंपनियों को काफी नुक्सान होगा ! इस नए नियम की पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है और दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में लिया गया ये कदम उन कंपनियों के लिए घाटा का संकेतदे रही है ! यहां SAMSUNG, VIVO, XIAOMI, OPPO और APPLE तक सभी को प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के व्यापार में नुकसान होने वाला है, क्योंकि जनता की जासूसी और उनके डेटा के गलत इस्तेमाल कर रहें है ! इसी को ध्यान में रखते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इन नए नियमों पर तवज्जो दी है !

नियम को लेकर तेजी :-

           सरकार को इस नियम को लेकर काफी सक्रियता और तेजी दिखा रही है !और ये सही भी है क्योकि आज हम अपनी साड़ी पर्सनल डाटा ज्यादातर मोबाइल में ही स्टोर कर के रखते है यहाँ तक हम बैंकिंग इत्यादि सरे कामो क मोबाइल से ही आगे बढ़ाते है, और ऐसे में हमारे फ़ोन का निगरानी कोई और करे और समय मिलने पर उसपर अपना कण्ट्रोल करके सारा डाटा हैक करके कंगाल कर दे ,ऐसा उचित नहीं ! इसी मुद्दे को उठाकर कर सरकार ने इस नियम में तेजी कर रही है ! सरकार सारे Smartphone Companies पर दबाव बनाकर इस नियम पर मंजूरी दिला सकती है !
        
           तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो हमारे चैनल को फॉलो करें ,क्योकि हम ऐसे ही काम कि जानकारी आप तक पहुचाने का काम करते है ! कोई मन में सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें ! धन्यवाद ....जय हिन्द!!!

No comments

Powered by Blogger.