अब बदमाशों का भागना खैर नहीं, आ गई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित सुपरपावर 'इक्षाना', 1किमी पहले ही करेगी अलर्ट-delhi police

Delhi Police:आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित 'इक्षाना' जो कि 360° तक कवर करने वाली वाहन लैस कैमरा है, जो अपराधियों के संदिग्ध का फुटेज रिकॉर्ड होते ही कमांड रूम को अलर्ट कर देती है !

Delhi Police :-

delhi police


           गत वर्षों में राजधानी दिल्ली की सड़कों पर खुले आम अपराधी अपराध कर रहे है लेकिन, अब क्राइम की वारदातें कुछ कम देखने को मिलेंगी ! वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे अपराधी को अब आसानी से अपराध को अंजाम नहीं दे पाएंगे !इसी पर दिल्ली पुलिस ने  इन क्रिमिनल्स पर पर नजर रखने के लिए सड़कों पर 'इक्षाना' को तैनात करेगी ! यह इक्षाना कोई और नहीं खास तौर पर काम करने वाला सीसीटीवी कैमरे से लैस वाहन हैं. जो सड़कों पर अपराध करने वाले अपराधियों को अपने विदे फूटेज में कैद करेगी ! और इसके साथ ही साथ आने वाले समय में दिल्ली पुलिस इस वाहन में हथियारों को भी ऐड कर सकती है !

         इस वाहन की खासियत यह है कि 360° रेंज हासिल करने के लिए इसमें प्रत्येक दिशाओं को कवर करने के लिए 8 अत्याधुनिक  हाई डेफिनिशन (एचडी) कैमरे से लैस किया गया हैं, जो एक किलोमीटर तक की दूरी में आने वाले संदिग्ध बदमाश और गाड़ियों की पहचान कर लेंगे जिससेकि इनअपराधियों कि लाइव फुटेज को सीधे पुलिस कमांड रूम में देखा जा सकेगा !

          पूरे सिस्टम को गणितीय अल्गोरिज्म और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित बनाया गया है, जिसे अपराधियों के डोजियर से जोड़ दिया गया है. जो संदिग्ध का फुटेज रिकॉर्ड होते ही पुलिस कमांड रूम को अलर्ट कर देगा !अलर्ट भेजने के लिए इस वाहन में फेस रिकॉग्निशन के अपग्रेडेड कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे की एकदम सटीक पहचान किया जा सके ! और इस कैमरे की रेंज एक किलोमीटर तक है !

         ये आपको बता दें कि इस सिस्टम का उपयोग यूरोप और यूके के कुछ जगहों पर इसका इस्तेमाल हो रहा है  और काफी पॉजिटिव में इसका रिजल्ट आ रहा है ! 9 फेस रिकॉग्निशन कैमरा के साथ ही इस पुरे गाडी में 13 कैमरा का इस्तेमाल किया है !दोस्तों इस सिस्टम का इस्तेमाल करने वाला दिल्ली भारत का पहला देश बन गया है ! 
     
        इन वाहनों का इस्तेमाल दिल्ली के वीआईपी मूवमेंट सड़कों पर संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए किया जाएगा ! आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आधारित इन कैमरे वाले वाहनों को प्रशिक्षित सीसीटीवी ऑपरेटर ही मोनिटरिंग करेंगे ! दोस्तों धीरे - धीरे ये पुरे भारत में इसका इस्तेमाल किया जायेगा !

No comments

Powered by Blogger.