Microsoft-माइक्रोसॉफ्ट विंग के लिए OpenAI ने लांच किया एक धासु टूल, शब्दों से बना सकेंगे मनचाही तस्वीर

Microsoft ने हाल ही में बिंज और ऐज सर्च इंजन के लिए इमेज-क्रिएशन टूल रोलआउट कर दिया है। इस टूल की मदद से टेक्स्ट से पिक्चर को आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।

Microsoft

          दोस्तों आजकल हम टेक्नोलॉजी काफी नए और अच्छे-अच्छे अविष्कार किये जा रहे है जिसमे हम नए-नए आयामों को छु रहें हैं ! ये काफी अच्छी बात हैं !दोस्तों टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने सारे यूजर्स के लिए सर्च इंजन बिंग को बेहतर बनाने के लगातार प्रयासों में जुटी हुई है।हाल ही में कंपनी ने नए बिंग में यूजर्स के लिए एक खास टूल जोड़ा है।इस टूल का नाम 'Bing Image Creator' है। इस टूल को OpenAI ने पेश किया है। इस फीचर को कंपनी ने बिंग और अपने वेब ब्राउजर एज प्रीव्यू के लिए पेश किया है। जो कि एक काफी शानदार टूल माना जा रहा है !

 OpenAI के एडवांस वर्जन DALL-E model ने किया पेश


Microsoft

         दोस्तों इमेज क्रिएटर की मदद से बिंग का इस्तेमाल करके आप मात्र कुछ शब्दों से मनचाही पिक्चर पा सकेंगे। इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल इमेज के लिए डिस्क्रिप्शन के तौर पर कुछ शब्दों को लिखना होगा। शब्दों को सर्च बॉक्स में लिखने के बाद इमेज क्रिएटर टूल शब्दों के आधार पर एक इमेज को तैयार कर देगा। यह फीचर OpenAI के एडवांस वर्जन DALL-E model द्वारा पेश किया गया है।

मनचाहा तस्वीर बनाना होगा बहुत आसान


Microsoft

   

     दोस्तों जानी- मानी दिग्गज कंपनी Microsoft ने कहा है कि इमेज के लिए डिस्क्रिप्शन या लोकेशन,किसी भी तरह की एक्टिविटी जैसी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आर्ट स्टाइल को चुना जा सकेगा। ऐसा करते ही आप  अपने मन पसंद की इमेज टूल की मदद से पाना संभव हो जाएगा।जिसके लिये अब आपको बहुत मेहनत करने कि जरुरत नही पदेगी !

बिंग प्रीव्यू यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल

          बिंग इमेज क्रिएटर का ऑप्शन बिंग चैट में जोड़ दिया गया है। यही नहीं, इस नए टूल का इस्तेमाल बिंग प्रीव्यू यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया गया है। इसके अलावा नए टूल को माइक्रोसॉफ्ट एज के लिए भी पेश कर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट एज के साइडबार में इमेज क्रिएटर आइकन के रूप में इस टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है।तो दोस्तों कहीं ना कहीं इसका यूज आने वाले समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा जिससे टाइम भी बचेगा और अपना काम भी बहुत आसानी से हो जाएगा !

ये भी फीचर्स हुए लॉन्च

          इमेज-क्रिएशन-टूल के साथ टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Visual Stories और Knowledge Cards 2.0 को भी रिलीज किया है। ये फीचर बिंग यूजर्स के लिए हैं और इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग किया गया है। इनमें चार्ट और टाइमलाइन का सपोर्ट भी मिलता है। जो आने वाले समयों मे बहुत कारगर सबित होने वाले है ! 

इसके साथ ही इस सप्ताह आ रहा ChatGPT-4

            कंपनी ने इस धमाकेदार फीचर लॉन्च करने के अलावा इसके साथ ही साथ AI बेस्ड चैटबॉट लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका नाम ChatGPT-4 हो सकता है। यह चैटबॉट टेक्स्ट को वीडियो-ऑडियो के साथ फोटो में बदलने सक्षम होगा और यूजर्स के बहुत काम आएगा। उम्मीद लगाएं जा रहे हैं कि इस खास तकनीक वाले चैटबॉट को इस सप्ताह रिलीज किया जा सकता है।

            आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ दिन पहले Azure ऐप में ChatGPT को जोड़ा था। कंपनी ने कहा कि अब डेवलपर खुद के ऐप में ChatGPT का उपयोग कर पाएंगे और उससे उनका अनुभव बेहतर होगा। फिलहाल, इसकी टेस्टिंग चल रही है। इससे पहले कंपनी ने Azure Operator Nexus को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म को स्पेशली कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स और टेक कंपनियों के लिए खास बनाया गया है।और ये सारे फीचर्स इस सप्ताह के अंदर ही आ जायेंगे, इसको लेकर कंपनी काफी ज्यादा एक्टिव हो गई है !

      डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है! इसके साथ टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है! ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी!



No comments

Powered by Blogger.