Investment क्यों जरुरी है पैसों को इन्वेसमेंट करना, आइये इसे बारीकी से समझें -investment

        Investment:  दोस्तों आज मैं पैसों को investment करने का सही तरीका और कहाँ , कैसे invest करें, इसके बारे में डिटेल से आपको बताऊंगा !

Investment क्यों जरुरी है पैसों को इन्वेसमेंट करना, आइये इसे बारीकी से समझें -investment


          दोस्तों आज के समय में कोई भी व्यक्ति बिना पैसे इन्वेस्ट अपने लाइफ को सही ढंग से नहीं चला सकता है ! क्योकि अगर एक व्यक्ति अपने पुरे जीवन भर कमाए तो उसे वह पैसे साधारण जीवन ही बिताने में ही दिक्कत आ जाती है ! तो आप सोच सकतें है कि पूरी जिन्दगी जीने में क्या क्या काम करने पड़ते है और इस समय में सारे काम बिना पैसों के होना बहुत कठिन हो गया है !

          पैसों को लोग अपने आने वाले भविष्य के लिए लोग इन्वेस्ट करते है ! इससे कई फायदे है ! इन्वेस्ट करने के लिए बहुत स्कीम आतें है ! आप जिसमे भी इन्वेस्ट करते है वह कंपनी आपको कुछ न कुछ परसेंट पैसे आपको भी देती है ! मतलब ये कि investment वही लोग करते है जिनको अपने पैसो को बढ़ाना होता है ! और उसका इस्तेमाल वो आने वाले भविष्य के लिए करना चाहता है !

Investment क्यों जरुरी है पैसों को इन्वेसमेंट करना, आइये इसे बारीकी से समझें -investment


          इस बात को मैं एक कहानी के माध्यम से समझाने की कोशिश करना चाहता हु जो कि आपके समझने में आसानी हो ------

         दोस्तों एक गाँव में दीपू नाम से एक व्यक्ति रहतें थे जिनके तीन भाई और एक बहन और माता-पिता भी थें ! दीपु सबसे बड़ा था इसलिये सारा भार उसपर ही था ! वह जीवन भर कमाया और अपना शादी किया उसके बाद एक-एक करके अपने सारे भाइयों और बहन कि भी उसने अपने दम पर कर दी ! उसके बाद उसने एक घर भी बनवा दिया,थोड़े बहुत उसके भाई भी पैसे दिए थे ! तबतक उसकी उम्र लगभग 45 साल हो चुकी थी ! दीपू के दो बेटे और एक बेटी थी ! तबतक वो भी बड़े हो चुके थे !

        कुछ साल पहले दीपू के बड़े बेटे ने दीपू से कहा था कि पापा थोडा बहुत पैसे कही इन्वेस्ट करो ! तब उस समय दीपू अपने बेटे को डाट दिया ! लेकिन इतना कुछ करने के बाद दीपू के पास एक भी पैसे नहीं बचता ! उस समय उसके भाइयों ने भी साथ देने से मन कर दिया ! उसी गाँव के ही एक इन्वेस्टर थें उन्होंने एक बहुत बड़ी बात पूछी कि - 'आपने जीवन में अपने क्या किया' ! तो वो सब कुछ बताने लगें लेकिन एक बात जब और पूछा ' आपने जीवन में अपने और अपने परिवार के लिए क्या किया है और क्या प्रूफ है कि ये सब तुम किये हो ' तो दीपू चुप हो गया ! क्योकिं वह अपने लिए वह कुछ भी नहीं कर पाया ,नाही अपने बेटे और बेटियों के लिए और नाही अपने आने वाले भविष्य के लिए !

         तो दोस्तों इस कहानी का सिर्फ यही मतलब है  कि आप जीवन में कितना भी काम कर कर के पैसे कमा लेंगे अगर पैसों को कही  फिक्स नही किये है तो आगे बहुत दिक्कत होगा क्योकि हमारी बॉडी अपने पुरे जीवन भर नहीं काम कर सकता ! तो ऐसे जीवन यापन कैसे चलेगा ये बड़ा सवाल रहता है ! ऐसे में अगर आपने कोई investment किये हो तो वो आप जब काम करने में असमर्थ हो जाते है उस समय में वह पैसे आपको बहुत काम में आने वाले होतें है ! 

       तो दोस्तों शार्ट में आपको अपने पैसे कहा कहा इन्वेस्ट करने चाहिए वो आपको बता देता हु ! अगर आपको डिटेल में जानना है तो कमेन्ट करके बता देना मई उसपर डिटेल में बता दूंगा ! तो आइये जानते है उस प्लातेफ़ोर्म के बारे में जहाँ हम अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है -----

1.      यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP)

investment क्यों जरुरी है पैसों को इन्वेसमेंट करना, आइये इसे बारीकी से समझें


2.      पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

investment क्यों जरुरी है पैसों को इन्वेसमेंट करना, आइये इसे बारीकी से समझें


3.      म्यूचुअल फंड

investment क्यों जरुरी है पैसों को इन्वेसमेंट करना, आइये इसे बारीकी से समझें


4.      बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स

investment क्यों जरुरी है पैसों को इन्वेसमेंट करना, आइये इसे बारीकी से समझें


5.      राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)

investment क्यों जरुरी है पैसों को इन्वेसमेंट करना, आइये इसे बारीकी से समझें


       तो दोस्तों ये था कुछ इन्वेस्ट करने के प्लेटफार्म जहा पर आपको अच्छे रिटर्न्स मिल जाते है तथा रिस्क भी बहुत कम है ! तो दोस्तों अगर इन प्लेटफार्म को भी और डिटेल में जानना हो तो कमेन्ट जरुर करे ! और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो चैनल को जरुर फॉलो करे ! धन्यवाद ........जय हिन्द !!!

No comments

Powered by Blogger.